गोरखपुर, जून 29 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के आवास विकास कॉलोनी के एक मकान में शनिवार को कुशीनगर की महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया। नाटकीय ढंग से महिला ने पुलिस को एक तहरीर दी, जिसमें तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था। लेकिन, थोड़ी ही देर में पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आने लगी तो रात होते-होते महिला भी सच बोलने लगी। महिला ने बताया कि वह गई थी और कुछ लोग मारपीट करने लगे, फिर उन्होंने ही तहरीर दी थी, मेरे साथ कोई घटना नहीं हुई। अब पुलिस इस साजिश रचने वालों की जांच में जुटी है। दरअसल, कुशीनगर की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को खुद के साथ रेप की सूचना दी। पुलिस मौके पर गई तो एक तहरीर दी गई, जिसमें लिखा था कि वह दो दिन पहले बैंक रोड स्थित अस्पताल में अपनी बेटी की इलाज करान...