हाथरस, मई 13 -- फोटो:30-शहर के आगरा रोड स्थित नवीपुर में सोमवार की दोपहर को धूप से बचने के लिए छाता लेकर जाती महिला। फोटो:31-शहर के बैनीगंज बाजार में सोमवार की दोपहर को धूप से बचने के लिए दुपट्टे से सिर पर डालकर जाती युवतीं। फोटो:32-शहर के बैनीगंज बाजार में सोमवार की दोपहर को पसरा सन्नाटा। सुबह गर्मी से राहत, पूरे दिन आसमान से बरसती आग से आफत। सोमवार की सुबह आसमान में छाए रहे बादल, हवाएं चलने से मिली गर्मी से राहत। दोपहर से शाम तक सूरज की तपिश और गर्म हवाओं थपेड़ों ने किया जीना मुहाल। अधिकतम तापामन 38 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हाथरस। मई का महीना आगे बढ़ने के साथ ही गर्मी के तेवर और ज्यादा प्रचंड होते जा रहे हैं। सूरज की तपिश और लू के थपेड़ों की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोम...