हाथरस, मई 28 -- फोटो:21-शहर के अलीगढ़ रोड स्थित गंग नहर में मंगलवार को गर्मी से राहत पाने के लिए नहाते युवा। फोटो:22-शहर के बैनीगंज बाजार में मंगलवार की दोपहर को धूप से बचने के लिए दुपटटे से चेहरा ढंककर जाती महिलाएं। सुबह गर्मी के तेवर रहे नर्म तो दोपहर में धूप में रही तल्खी सुबह मौसम ठंडा रहने से लोगों को गर्मी से मिली निजात। दोपहर सूर्यदेव की तल्खी और उमस से लोग रहे परेशान। अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा हाथरस। देश के कई राज्यों में मानसून की दस्तक के बाद से ही उत्तर भारत के राज्यों में भी इसका असर धीरे-धीरे दिखाई देने लगा है। जिले में भी मौसम का मिजाज बदला-बदला बना हुआ है। सुबह-शाम मौसम में ठंडक होने से लोगों को गर्मी के सितम से राहत मिल रही तो दिन में सूर्य देव के तेवर तल्ख होने की वजह से गर्मी और उसम लोगों को खासा ...