हिन्दुस्तान संवाददाता, मार्च 17 -- यूपी में सिद्धार्थनगर जिले के बांसी कस्बे के निषादनगर वार्ड में स्थित आसरा आवास के पीछे बने शौचालय के टैंक में डूबकर रविवार को 18 माह के एक मासूम की मौत हो गई है। बच्चा सुबह खेलने निकला था और दोपहर तक घर नहीं लौटा। खोजने पर शौचालय के टैंक में बच्चे का शव मिला। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। शौचालय टैंक तक बच्चे के पहुंचने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले में पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार निषाद नगर वार्ड निवासी फिरोज का परिवार वार्ड में बने आसरा आवास में रहता है। घर पर पत्नी सोयबा खातून और तीन बच्चे मौजूद थे और फिरोज परिवार के जीवकोपार्जन के लिए मुंबई गया हुआ है। फिरोज का 18 माह का छोटा बेटा जमील रविवार सुबह आसपास के बच्चों के साथ घर से कुछ दूरी पर खेल रहा था। दोपहर तक जब वह ...