बस्ती, अप्रैल 11 -- बस्ती। बेमौसम बारिश से चिंतित किसानों को धूप खिलने के बाद राहत मिली। कटाई कर खेत में छोड़ी गई गेहूं फसल को अब सूखाने का अवसर मिलेगा। किसान सुबह से ही खेत में जुट गए हैं। गुरुवार को मूसलाधार बारिश से किसानों के उम्मीदों पर पानी फिर गया था। कटाई कर एकत्र किए गए फसल की मड़ाई से पहले ही बारिश से भीग गया। इससे अब 10 दिन तक गेहूं के डंठल को सूखा करेंगे। धूप ही सहारा बनेगा। सुबह से ही किसान जुट गए थे। किसानों का कहना है कि बारिश से काफी नुकसान हुआ है। गेहूं के साथ सरसों फसल भी बर्बाद हो गई है। वहीं शहर के तमाम मोहल्ले में कीचड़ होने से सांसत हुई। अभी भी कहीं-कहीं पानी जमा है। कंपनीबाग पर निर्माणाधीन पुलिया में जमा पानी को पंपसेंट से निकालते दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...