हापुड़, फरवरी 20 -- हापुड़। पटरियों पर चल रहे मरम्मत कार्य और स्पेशल ट्रेनों के संचालन के चलते ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं आ रही है। बुधवार को सुबह को आने वाली नौचंदी एक्सप्रेस शाम को पहुंची। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को बनारस से दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 51 मिनट, अयोध्या कैंट से दिल्ली जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस 28 मिनट, लखनऊ से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 2.15 घंटे, नई दिल्ली से बरेली जाने वाली बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस 1.45 घंटे, टनकपुर से दिल्ली जाने वाली पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस 36 मिनट, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 12.9 घंटे, बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार जाने वाली चम्पारण सत्य...