हरिद्वार, जनवरी 12 -- धर्मनगरी हरिद्वार में सोमवार को ठंड का प्रकोप जारी रहा। सुबह के समय घना कोहरा और ठंडी हवाओं ने लोगों की कंपकपी बढ़ा दी। दोपहर तक धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली, लेकिन शाम को पारा फिर गिर गया और ठंड का अहसास बढ़ गया। आईआईटी कृषि मौसम वेधशाला के आंकड़ों के अनुसार, धर्मनगरी में सोमवार का अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। सुबह के समय लोग सड़कों और गलियों में अलाव के सहारे ठंड से बचते नजर आए। सूखी ठंड से स्वास्थ्य प्रभावित जनमानस सूखी ठंड से बीमार हो रहा है। अब तक बारिश नहीं होने से हवा में नमी कम हो गई है। इस कारण सर्दी-जुखाम, गले में खराश, तेज बुखार, बदन दर्द, खांसी, उल्टी और दस्त जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। विशेष रूप से ब...