हरिद्वार, जनवरी 28 -- धर्मनगरी में मंगलवार को सुबह के समय कोहरा छाने से लोग परेशान रहे। इस कारण ठंड में भी इजाफा हुआ है। दिन में धूप निकलने के बाद कुछ राहत मिली, लेकिन शाम को सर्द हवाएं चलने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया। मंगलवार को धर्मनगरी में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा था। मंगलवार को घने कोहरे और सर्द हवा चलने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...