देवरिया, जनवरी 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। सोमवार की सुबह देर तक घना कोहरा छाया रहा। हालांकि दोपहर को धूप निकलने लोगों को कंछ राहत मिली, लेकिन शाम ढ़लते ही गलन ने खूब कंपाया। दिन भर चली बर्फीली हवाओं से गलन भरी ठंड बढ़ गयी। सुबह, शाम की ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया है। वहीं ठंड से अधिकांश निर्माण कार्य ठप होने से मजदूर बेहाल हैं। ठंड से राहत को अलाव, हीटर और ब्लोअर सहारा बना रहा है। इस मौसम में स्कूल, कालेज बंद होने से ठंड से छात्रों को काफी राहत मिली है। कोहरे और बर्फीली हवाओं के चलते गलन भरी ठंड की मार लगातार पड़ रही है। सोमवार की सुबह कोहरे का प्रकोप देर तक रहा। दोपहर में धूप निकली, लेकिन बर्फीली हवाओं के चलने से पूरे दिन गलन भरी ठंड बरकरार रहा। इससे शहर से लेकर गांव तक लोग कांपते रहे। तीन सप्ताह से समय से कड़ाके की ठंड से जन जीवन अस...