नवादा, नवम्बर 6 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा का मौसम इन दिनों उतार-चढ़ाव वाला दिख रहा है। मौसम का उतार-चढ़ाव लोगों को परेशान कर रहा है। सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा दिख रहा है और इसके आगामी 11 नवम्बर तक बने रहने की संभावना बनी हुई है। कोहरे से दृश्यता अभी बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं होगी। हालांकि इस दरम्यान लगातार मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है। इस क्रम में, कभी ठंड और कभी उमस भरे मौसम से संकट बढ़ रहा है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उतार-चढ़ाव भरा मौसम अभी जारी रहेगा। इस क्रम में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। अनेक बीमारी का प्रसार होने की भी संभावना बन रही है। वर्तमान में अधिकतम तापमान 28.0degडिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 17.4degडिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर...