रामपुर, नवम्बर 4 -- मंगलवार सुबह में कोहरा छाया रहा। इससे दिनचर्या प्रभावित हुई और लोगों को सर्दी का अहसास हुआ। मौसम परिवर्तन की वजह से इन दिनों बुखार और खांसी के रोगियों की संख्या भी बढ़ गई है। सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लग रही है। चिकित्सकों का कहना है कि इस प्रकार के मौसम में लोग अपने रहन सहन और खानपान पर ध्यान दें। इससे बीमारियों से बचा जा सकता है। दूसरी ओर मौसम विभाग भी आगामी दिनों में कड़ाके की सर्दी की संभावना जता रहा है। आगामी दिनों में कोहरा और ठंडी हवाओं का प्रकोप रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...