पीलीभीत, दिसम्बर 27 -- पूरनपुर। सेहरामऊ क्षेत्र के जोगराजपुर रेलवे स्टेशन से जुड़ी रेल यातायात समस्या को लेकर शुक्रवार को लोगों ने नाराजगी जताई। सुबह के समय तहसील व जिला मुख्यालय जाने के लिए कोई उपयुक्त ट्रेन न मिलने से नाराज ग्रामीणों, अधिवक्ताओं, व्यापारियों और छात्रों ने स्टेशन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जनहित की अनदेखी का आरोप लगाते हुए समाधान की मांग की। लोगों का कहना है कि मैलानी जंक्शन से पहली ट्रेन सुबह करीब 5:20 बजे निकल जाती है, जो अधिकांश यात्रियों के लिए व्यवहारिक नहीं है। इसके बाद अगली ट्रेन सीधे 10:40 या 11 बजे के आसपास मिलती है। ऐसे में पीलीभीत, पूरनपुर सहित अन्य स्थानों पर कामकाज, पढ़ाई कार्यों के लिए जाने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। खासकर पीलीभीत जाने वाले अधिवक्ताओं को समय पर अदालत पहुंचन...