बागेश्वर, अप्रैल 26 -- गर्मी शुरू होते ही पानी की मारामारी भी होने लगी है। इससे निपटने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। साथ ही जल महकमों को भी चेकिंग के निर्देश दिए हैं। सुबह के समय टुल्लू पंप चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप करने पर भी विचार किया। सभी को पानी मिले इसपर पहल की जा रही है। गरुड़ नगर की पेयजल व्यवस्था गर्मी आते ही पटरी से उतरने लगी है। जल स्रोतों में जल स्तर का लगातार घटना और सामर्थ लोगों की वाटर मोटर का धड़ल्ले से चलाना आम लोगों के लिए आफत बन गई है। टुल्लू पंप चलाने वालों के के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी। जल निगम के एई भट्ट ने बताया कि घरों में अवलोकन कर पानी की मोटरों की जांच करना संभव नहीं, इसलिए प्रशाशन प्रति दिन सुबह बिजली की आपूर्ति बंद करे तो सभी को सामान रूप से पान...