नोएडा, नवम्बर 10 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कुलेसरा स्थित हिंडन पुल के समीप सुबह के समय टहलने के लिए निकली महिला को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई। महिला के पति ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। सेक्टर ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दीपचंद कुलेसरा गांव में परिवार के साथ रहते हैं। दीपचंद ने पुलिस को बताया कि 30 अक्टूबर को वह अपनी पत्नी शीतल के साथ सुबह के समय टहलने के लिए निकले थे। जब वह हिंडन के पुल के समीप पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने उनकी पत्नी को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीपचंद ने इस मामले में रविवार को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि अज्...