बदायूं, दिसम्बर 3 -- बदायूं। पौष माह करीब आ चुका है। सर्दी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सर्दी सबसे ज्यादा सुबह-शाम और रात को सता रही है। जिसके बाद दिन में धूप ही सहारा बन रही है। धूप से राहत पाने को लोग मैदान में नजर आने लगे हैं। वहीं आगामी दिनों और ज्यादा कड़ाके की सर्दी रहेगी। मंगलवार की सुबह भी कड़ाके की सर्दी के बीच हुई है। कोहरा से तो राहत रही लेकिन गलन भरी सर्दी ने जनमानस को परेशान किया। नौ बजे तक कड़ाके की सर्दी के चलते लोग घरों पर रहे। स्कूली बच्चे स्कूल को ठिठुरते हुए गए हैं। गलन भरी सर्दी के बीच हर कोई परेशान नजर आया है। सुबह को जगह-जगह अलाव के सहारे दिखे हैं। दस बजे के बाद धूप में थोड़ी तेजी आई तो लोगों ने मैदान, छतों और पार्कों का सहारा लिया। जिला पुरुष अस्पताल की पार्क में मरीज व तीमारदार गुनगुनी धूप का आनंद लेत...