नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत ने बुधवार को कहा कि राजधानी में प्रदूषण के चलते सुबह की सैर पर जाना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 55 मिनट की सैर करने के बाद उन्हें काफी परेशानी महसूस हुई। सीजेआई सूर्यकांत ने यह टिप्पणी तब की, जब भारत के निर्वाचन आयोग की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने खराब सेहत की वजह से केरल, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में एसआईआर से जुड़े मामले की सुनवाई में निजी रूप से उपस्थित होने से छूट देने का आग्रह किया। इस पर सीजेआई ने उनसे पूछा कि क्या उनकी हालत दिल्ली के मौसम से जुड़ी है। वरिष्ठ अधिवक्ता द्विवेदी ने कहा कि प्रदूषण के चलते उनका स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं है। वरिष्ठ अधिवक्ता द्विवेदी ने पीठ से का कि मुझे प्रदूषण से परेशानी होती है... कृपया मेरे सहकर्मी को नोट ल...