भागलपुर, जनवरी 4 -- भागलपुर और पूर्वी बिहार के लोगों के लिए मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पिछले दो दिनों से खिली धूप ने लोगों को कड़ाके की ठंड से जो थोड़ी बहुत राहत दी थी, वह शनिवार दोपहर बाद खत्म हो गई। शनिवार को दोपहर तक तो सूरज चमका, जिससे दिन का तापमान थोड़ा बढ़कर 20 डिग्री के पार पहुंचा, लेकिन उसके बाद आसमान में बादलों ने ऐसा डेरा जमाया कि सूरज पूरी तरह ढक गया। रही-सही कसर 12 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज और बर्फीली पछुआ हवा ने पूरी कर दी, जिससे शाम होते-होते ठंड और भी ज्यादा जानलेवा हो गई। मौसम विभाग और बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि रविवार और सोमवार को ठंड का यह सितम और बढ़ेगा। इन दोनों दिनों में कोल्ड डे जैसी स्थिति रहने की आशंका है, जिसका मतलब है कि दिन में भी आपको गलन वाली सर्दी...