भभुआ, नवम्बर 11 -- पहले मतदान- फिर जलपान के तर्ज पर वोटर उत्सवी माहौल में डाले वोट दोपहर बाद मतदान केंद्रों पर कतार में कम संख्या में दिखे महिला-पुरुष वोटर (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। चुनावी महापर्व में ठंड पर मतदाताओं का उत्साह भारी दिखा। सुबह छह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाता पहुंचने लगे थे। वह आते और कतार में खड़े हो जाते। मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही कतार भी बढ़ने लगी। सभी सुबह में मतदान करने के बाद ही काम शुरू करना चाह रहे थे। बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता बारी-बारी से मतदान करते दिखे। भभुआ विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूदवार कला बूथ पर वोट देने पहुंचे 65 वर्षीय राममूरत सिंह, 32 वर्षीय मनोज कुमार गुप्ता, 37 वर्षीय कलेंद्र राम ने बताया कि हमलोग करीब 6:30 बजे वोट देने के लिए बूथ पर पहुंच गए। सात बजे मतदान ...