बाराबंकी, मई 25 -- देवा शरीफ। कंजवारा गांव में शादी समारोज में पहुंचे सात लोग सुबह का बना दाल चावल देर शाम को खाने से फूड प्वायजनिंग का शिकार हो गए। भीषण उमस के चलते एक के बाद एक को उल्टी दस्त शुरू हो गया। हालत बिगड़ने पर लोगों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाकर मरीजों को सीएचसी पहुंचाया। जहां पर इलाज के बाद हालात सामान्य होने से सभी को घर भेज दिया गया। देवा थाना के ग्राम कंजवारा में शनिवार वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को सुबह बनाया गया दाल चावल दिया गया। उसके बाद परिवार की ही शुभी (20) को पेट दर्द के साथ ही उल्टी दस्त शुरू हो गए। उसके बाद राम दुलारी (50) निवासी गदिया, आंचल (15) निवासी मिश्रीपुर, अनीता देवी (35) निवासी पल्हरी, आकांक्षा (15) निवासी पलहरी, रूबी (25) और नैना (18) निवासी कंजवारा की भी तबीयत बिगड़ने लगी। एक के बाद एक की हालत खर...