जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- जमशेदपुर। सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। रविवार की अहले सुबह ठंड तेज हो गई और तापमान में करीब एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। रविवार की सुबह तापमान 12.5 डिग्री था। लेकिन दिन में शनिवार की तरह सिर्फ बादल ही नहीं छाया रहा बल्कि हल्की धूप भी निकली जिससे लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली। हालांकि मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले चार-पांच दिनों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट आएगी और ठंडी भी बढ़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...