नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक भयंकर बम धमाके से दहल गई। बाकी शाम की तरह लाल किले के पास लोगों का जमावड़ा था,इसी बीच एक आई20 कार में हुआ विस्फोट ने कोहराम मचा दिया। अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से ऊपर घायल हैं। कई की शिनाख्त डीएनए से होनी है। मुख्य आरोपी मोहम्मद उमर है, जिसके भाईयों और परिवार से पूछताछ हो रही है। इस बीच यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर ये पूरी घटना कब और कैसे हुई। आइए आपको दिल्ली कार धमाके की पूरी टाइमलाइन समझाते हैं।समझिए पूरी टाइमलाइन सोमवार सुबह 8:04 बजे- हरियाणा नंबर की एक हुंडई i20 कार बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल हुई। सुबह से लेकर दोपहर तक इसने कई जगह चक्कर लगाया। 3:19 बजे: हुंडई आई20 कार इसके बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर1 के पास पहुंची। और सुनहरी मस्जिद की पार्...