लखीमपुरखीरी, फरवरी 10 -- लखीमपुर, संवाददाता। घर से सुबह काम पर जा रहे अधेड़ की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की सूचना परिजनों को मिली तो चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना मोहम्मदी क्षेत्र की मियापुर कालोनी निवासी 55 वर्षीय प्रभात राय रविवार की सुबह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। रास्ते में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से प्रभात राय की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...