मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सोमवार को जिले में पूर्वानुमान के अनुसार कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्ज की बारिश हुई। इससे तापमान में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट आई। इस महीने में दूसरी बार अधिकतम पारा 30 डिग्री से भी नीचे लुढ़क गया। अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान सामान्य से नीचे दर्ज हुआ। वहीं 14.53 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई। अगले 48 घंटों में पूरे जिले में बादल छाए रहेंगे। बारिश की भी संभावना है। पूरे जिले में कहीं अधिक तो कहीं कम बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश सकरा और सरैया प्रखंड में तो सबसे कम बारिश पारू और मड़वन प्रखंडों में हुई। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सकरा में 62.20 मिमी तो सरैया में 46.40 मिमी पानी बरसा। इसी तरह कम बारिश वाले प्रखंडों पारू में 1.40 मिमी तो मड़वन में 1.80 मिमी वर्षापात रिकॉर्ड हुआ। जो ...