धनबाद, अक्टूबर 4 -- धनबाद, अमित रंजन लोयाबाद निवासी शंकर कुमार अपने 62 वर्षीय पिता को लेकर सुबह 11:45 बजे धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी पहुंचे। रजिस्ट्रेशन पर्ची तो बन गई, लेकिन ओपीडी 12 बजे बंद हो गई। डॉक्टर से मिलने का मौका नहीं मिला। परिजन ने बताया कि वे बुजुर्ग को ब्लड प्रेशर और सांस लेने की तकलीफ के कारण दिखाने आए थे। स्टाफ ने शाम 4 बजे के बाद आने को कहा। इतनी देर ठहरना उनके लिए संभव नहीं था। मरीज को बिना इलाज कराए वापस लौटना पड़ा। यह परेशानी सिर्फ एक मरीज की नहीं है। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार से ओपीडी की नई व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत सुबह की पाली 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम की पाली 4 बजे से 6 बजे तक तय की गई है। बीच में चार घंटे का लंबा गैप होने से दूर-दराज से आनेवाले मरीजों को खासा परेशान होना पड़ रहा है...