रांची, नवम्बर 3 -- राजधानी समेत झारखंड में अगले दो से तीन दिनों के भीतर तापमान तेजी से गिर सकता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिन के दौरान सुबह में धुंध गहरा सकता है। हालांकि, धूप निकलने के बाद इसका असर कम होगा। मोंथा तूफान के असर से आसमान में छाए बादल अभी भी पूरी तरह से नहीं छटे हैं। आसमान से बादल के छटते ही शुष्क और ठंडी हवाओं का राज्य में सीधा प्रवेश होगा, जिससे मौसम ठंडा होगा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान के छह डिग्री तक गिरने का अनुमान व्यक्त किया है। इससे रात और सुबह के दौरान कनकनी बढ़ सकती है। धूप निकलने के बाद कनकनी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, तूफान के असर से उत्तर-पश्चिमी दिशा से आनेवाली हवा का रुख झारखंड की ओर शुरू हुआ है। रांची समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंशिक और हल्के बादल छाए...