मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- मुरादाबाद। शनिवार को सुबह और दोपहर के समय में एक-एक घंटे के लिए तहसील स्कूल समेत कई इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी हुई। शहर के तहसील स्कूल, तंबाकू वालान, चौकी हसन खां और कोहना मुगलपुरा में शनिवार को बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से लेकर दोपहर तक कई बार बिजली गुल होने के कारण आमजन परेशान रहे। लोगों ने बताया कि सुबह आठ बजे से 10 बजे तक बिजली आने-जाने का सिलसिला लगातार चलता रहा, जिससे घरों में कामकाज प्रभावित हुआ। दोपहर में भी सप्लाई बाधित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...