अयोध्या, सितम्बर 9 -- अयोध्या, संवाददाता। सोमवार को 10 बजे के बाद अचानक आसमान में काले बादल छाये और थोड़ी देर में बूंदाबांदी के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गयी। करीब आधे घंटे मूसलाधार बारिश हुई। कुछ देर के लिए धूम निकली थी लेकिन दोपहर में करीब 12 बजे पुन: बारिश होने लगी। अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे तक हलकी धूप निकल गयी। लेकिन बारिश से मौसम में नमी आ गयी और लोगों को उमस और चिपचिपी गर्मी से राहत मिल गई। हालांकि बारिश के चलते रामपथ सहित गली मोहल्लों और सड़कों पर जलभराव हो गया। रामपथ पर पानी थोड़ी देर में निकल गया। लेकिन मोहल्लों में जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। तेज बारिश के बाद रिकाबगंज चौराहे से महिला अस्पताल जाने वाले क्षतिग्रस्त मुख्य मार्ग रामपथ पर पानी भर गया। बड़ी छावनी मार्ग पर सीवर से पानी निकालने के लिए मशीन लगायी गयी।...