प्रयागराज, जुलाई 2 -- प्रयागराज। वाराणसी के ऐतिहासिक अस्सी घाट पर आयोजित प्रतिष्ठित सांस्कृतिक कार्यक्रम सुबह-ए-बनारस में प्रयागराज के साईं ब्रदर्स ने अपने सुरों का जलवा बिखेरा है। साईं ब्रदर्स असित व आरव ने राग भैरव में भोर की शास्त्रीय प्रस्तुति की, राग भूपाली पर आधारित भावपूर्ण भजन ऊं नम: शिवाय, संत तुलसीदास की अमर रचना पायो जी मैंने राम रतन धन पाया और गुप्त नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की भावमयी प्रस्तुति से घाट पर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के समापन पर जिला प्रशासन काशी के आला अधिकारियों ने साईं ब्रदर्स को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...