दुमका, नवम्बर 12 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को सुबह ए झारखंड कार्यक्रम के तहत जिले के डीसी चौक, गांधी मैदान एवं एसपी कॉलेज के सामने स्ट्रीट डांस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक नृत्यों और लोकगीतों के माध्यम से झारखंड की गौरवशाली संस्कृति और परंपरा को प्रस्तुत किया। नगाड़ों की गूंज और झांझ की थाप पर जनजातीय नृत्यों की झलक देखने को मिली। पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड सरकार के 25 वर्षों की उपलब्धियों और राज्य के विकास यात्रा को आम जनों तक सांस्कृतिक माध्यम से पहुंचना था। कलाकारों ने अपने गीतों के जरिये राज्य सरकार के दृढ़ संकल्प, विकास के प्रति प्रतिबद्धता, और जनसेवा के प्रति सजग...