रांची, अक्टूबर 11 -- रातू, प्रतिनिधि। रातू में आनंदमार्गियों के तीन दिनी धर्म महासम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। आचार्य दया शिखरानंद अवधूत ने सभा में श्रीश्री आनंदमूर्ति का वीडियो क्लिप दिखाया। उन्होंने बताया कि सुबह उठते ही बिस्तर पर आंख बंद कर अपने इष्ट का ध्यान करना चाहिए, जिससे दिनभर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। आचार्य ने श्रीश्री आनंदमूर्ति के संदेश को आगे बढ़ाते हुए समाज सेवा पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें उन लोगों को सम्मान देना चाहिए जिन्हें समाज में कम सम्मान मिलता है। उन्होंने मार्मिक अपील करते हुए कहा कि 'कोई यह नहीं कहने पाए कि हर घर दिवाली है, मेरे घर में अंधेरा हमारा फर्ज है कि हम हर घर में रोशनी और खुशी फैलाएं। उन्होंने कहा कि इसी में हमारे जीवन की सार्थकता है। उन्होंने धर्म के तीन ...