नई दिल्ली, मार्च 3 -- अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं और सुबह उठते ही पहला काम बासी मुंह एक प्याली गरमा-गरम चाय पीने का करते हैं तो अनजाने में आप अपनी सेहत को बहुत बड़ नुकसान पहुंचा रहे होते हैं। कई लोग अपने दिन की शुरूआत एक प्याली चाय का कप पीकर करते हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से ना सिर्फ सुस्ती दूर होती है बल्कि उनका मूड भी अच्छा बना रहता है। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं तो आपको बता दें, चाय के प्रति आपका यह लगाव आपकी सेहत के लिए अनजाने में ये 5 बड़े खतरे पैदा कर रहा होता है। आइए जानते हैं बासी मुंह चाय पीने से सेहत को क्या नुकसान होते हैं और चाय पाने का क्या है सही तरीका।बासी मुंह खाली पेट चाय पीने के नुकसानडिहाइड्रेशन की समस्या सुबह खाली पेट चाय पीने से बॉडी में डिहाइड्रेशन की समस्या पैदा हो सकती है। दरअसल, चाय का नेचर ड्यूरेटिक ...