नई दिल्ली, मई 5 -- हर किसी की चाहत होती है कि उनकी त्वचा बेदाग, चमकती और जवां दिखे। इसके लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। बाजार में मौजूद ढेरों महंगे प्रोडक्ट्स भी खरीद लेते हैं। लेकिन अधिकतर बार जेब ढीली करने के अलावा इन महंगे क्रीम और सीरम का कोई खास असर दिखाई नहीं पड़ता। और फिर इनमें मौजूद कई केमिकल्स स्किन को उल्टा डैमेज करने का ही काम करते हैं। ऐसे में अगर आप नैचुरल, असरदार और बजट-फ्रेंडली तरीका अपनाना चाहते हैं, तो आपके किचन में मौजूद कुछ सब्जियां, आपके लिए हेल्पफुल हो सकती है। जी हां, किचन में मौजूद ये सिंपल सी सब्जियां आपकी त्वचा को भीतर से पोषण देकर नेचुरल ग्लो दे सकती हैं। ये ना सिर्फ स्किन को हेल्दी बनाने में मदद करती हैं, बल्कि मुंहासे, झुर्रियां और दाग-धब्बों से भी राहत दिलाती हैं। चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ सब्जियों के बारे में जो...