सीवान, नवम्बर 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहले चरण के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही जिले के 105 सीवान सदर समेत सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कार्य संपन्न हो चुका है। मतदान के साथ ही शहर के डीएवी पीजी कॉलेज व डीएवी हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में 14 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई है। मतगणना के दिन 14 नवंबर को पोल्ड ईवीएम स्ट्रांग रूम को प्रत्याशियों, उनके चुनाव अभिकर्ताओं व केन्द्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए खोला जाएगा, इसके साथ ही मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा। सबसे पहले आरओ टेबल पर पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी। 106 जीरादेई विधानसभा के 317 मतदान केन्द्रों पर मतदान हुआ था। लिहाजा, यहां अन्य सात विधानसभा क्षेत्र से कम मतदान केन्द्रों की संख्या को देखते हुए सबसे पहले जीरादेई विधानसभ...