आरा, नवम्बर 12 -- - पहले बैलेट मतदान की गिनती होगी, इसके बाद ईवीएम की शुरू होगी - मतगणना कर्मियों को परिचय पत्र जारी किया जाएगा - बिना प्रवेश पत्र के मतगणना स्थल पर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना कल शुक्रवार को बाजार समिति में एफसीआई के गोदाम के हॉल में सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। इसके लिए विधानसभावार हॉल का निर्धारण कर लिया गया है। इसकी तैयारी जिला प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है। प्रत्याशियों के अधिकृत मतगणना एजेंट, प्रतिनिधि एवं कर्मियों का प्रवेश सुबह छह बजे से ही शुरू हो जाएगा। सबसे पहले बैलेट मतदान की गिनती होगी, इसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी। मतगणना कर्मियों को परिचय पत्र जारी किया गया है। बिना प्रवेश पत्र के मतगणना स्थल पर जाने की अनुमति...