पटना, सितम्बर 18 -- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए में हलचल तेज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार सुबह बिहार दौरे पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह से मिलने पटना के एक होटल पहुंच गए। दोनों नेताओं के बीच लगभग 20 मिनट तक बातचीत हुई। इसके बाद सीएम नीतीश शाम में अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यालय पहुंचे। इससे राजनीतिक गलियारे में चर्चा का दौर शुरू हो गया। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार गुरुवार शाम करीब साढ़े 5 बजे पटना स्थित पार्टी दफ्तर पहुंचे। यहां वे लगभग 25 मिनट रहे। इस दौरान उन्होंने जेडीयू कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे फीडबैक लिया। उनके साथ संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। उनके पीछे ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी भी कार्यालय पहुंच गए। यह भी पढ़ें- 20 मिनट चल...