सिमडेगा, जून 24 -- ठेठईटांगर/कोलेबिरा, प्रतिनिधि। ठेठईटांगर और कोलेबिरा में सोमवार को 64वीं प्रखंड स्तरीय सुबर्तो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ठेठईटांगर प्रखंड मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का उदघाटन प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, बीडीओ नुतन मिंज, बीपीओ प्रमिला बड़ाईक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के अंडर 17 बालिका वर्ग में एसएस प्लस टू जोराम ने ट्राईब्रेकर में रेंगारिह को 4-3 से हराया। वहीं बालक वर्ग अंडर 15 में रेंगारिह ने मेरोमडेगा को 3-0 से हराया। बालक वर्ग अंडर 17 में रेंगारिह हाई स्कूल ने ट्राईब्रेकर में एसएस प्लस टू को 3-2 से हराकर विजेता बना। विजेता और उपविजेता को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मृगेन्द्र कुमार, मोहित कुमार मिश्रा, थदयूस किंडो, तपेश्वर भगत, विनय कुमार पा...