बुलंदशहर, जनवरी 7 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात पुलिस की लापरवाही के चलते सुफियान हत्याकांड में तीन दिन बाद भी फरार आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है। इसके साथ ही लूटी गई पिस्टल और दो मोबाइल भी बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस की ढिलाई को लेकर पीड़ित पक्ष में रोष बना हुआ है। पीड़ित पक्ष के कई लोगों ने व्यापारियों, सर्राफाओं आदि के साथ एसएसपी से मिलकर सभी नामजद एवं अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। गौरतलब है कि रविवार रात कोतवाली देहात क्षेत्र में पूर्व विधायक मरहूम हाजी अलीम के भतीजों पर जानलेवा हमला किया गया था। आरोप है कि भाजपा ग्रामीण मंडल मंत्री सत्येंद्र उर्फ पिंटू चौधरी ने अपने भाइयों और अन्य साथियों के साथ मिलकर सूफियान और अकरम पर हमला किया। इस हमले में सूफियान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई अकरम गंभीर रूप से घायल हो गया, जि...