बुलंदशहर, जनवरी 12 -- कोतवाली देहात पुलिस ने पूर्व विधायक मरहूम हाजी अलीम के भतीजे सुफियान हत्याकांड में तीन अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही है। इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सोमवार को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि चार जनवरी की रात को हमलावरों ने मामन रोड पर नीमखेड़ा गांव के पास बाग की कदमों से पैमाइश करते समय हुई मारपीट में पूर्व विधायक हाजी अलीम के भतीजे सुफियान की पीटकर हत्या कर दी थी, जबकि उसके भाई अकरम को घायल कर दिया था। आरोपी मृतक का मोबाइल और अकरम की लाइसेंसी पिस्टल भी लूट ले गए थे। इस मामले में मृतक सुफियान के भाई मोहम्मद हुजेफा ने चार नामजद सहित आठ आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली देहात पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसएसपी ने बताया क...