बुलंदशहर, जनवरी 7 -- बुलंदशहर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सुफियान हत्याकांड में एसएसपी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। व्यापारियों ने घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए एसएसपी से आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। सात दिन के अंदर गिरफ्तारी न होने पर बाजार बंद रखने की चेतावनी दी गई है। बुधवार दोपहर को संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसएसपी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से एसएसपी से व्यापारी मोहम्मद सुफियान की हत्या के मामले में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। कहा गया कि इस जघन्य घटना से संपूर्ण व्यापारी समाज एवं आमजन में भारी आक्रोश एवं भय का वातावरण है। यदि शीघ्र एवं कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो इसका प्रतिकूल प्रभाव कानून-व्य...