हाजीपुर, नवम्बर 12 -- हाजीपुर। निज संवाददाता सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बिहार सरकार ने सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान मृत दो सफाई कर्मियों के परिजनों को 30- 30 लाख रुपए मुआवजा राशि के रूप में चेक के जरिए भुगतान किया। डीएम वर्षा सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में मृत सफाई कर्मी की पत्नी को चेक प्रदान किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटारों के स्व. अजय मल्लिक की पत्नी उषा देवी को 30 लाख और इस्माईलपुर स्व. गुड्डू की पत्नी को 30 लाख रुपए का चेक दिया गया। वैशाली जिला के सफाई कर्मी अजय मल्लिक, पिता स्व: महेवु मल्लिक, ग्राम पो-घटारो, थाना-करतांहा, जिला-वैशाली एवं गुड्डु मल्लिक, पिता महेन्द्र मल्लिक, ग्राम पो.-ईस्माईलपुर, थाना-सदर हाजीपुर, जिला-वैशाली की मृत्यु क्रमशः दिनांक-05.05.2016 एवं दिनांक 07.05.2016 को रमेश चौधरी के घर के सेप्टिक टैंक की सफ...