धनबाद, अगस्त 9 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत मिलने पर लोयाबाद में शुक्रवार की संध्या जश्रसं के युवा नेता व कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। बताया जाता है कि नीरज सिंह हत्याकांड के आरोप में लगभग पिछले 9 वर्षों से झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह जेल में बंद थे, जिनका आज दोपहर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत मिलने पर लोयाबाद क्षेत्र में जनता श्रमिक संघ के युवाओं में खुशी की लहर देखी गई। मौके पर बांसजोड़ा बाजार से जश्रसं के युवा नेता रामाशंकर महतो तथा शंकर तुरी के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में लोयाबाद मोड़ तथा हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां पर जिंदाबाद के नारे के साथ आतिशबाजी की गयी और लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई। मौके पर रामाशंकर महतो, शंकर तुरी, भोला तुरी, लालू रवानी, सुर...