जयपुर, नवम्बर 7 -- भाजपा नेता और पूर्व कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को देश की सर्वोच्च अदालत ने उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें मलिंगा ने AEN-JEN से मारपीट के मामले की सुनवाई धौलपुर में कराने की मांग की थी। अब यह मामला जयपुर की विशेष अदालत में ही चलेगा, जहां ट्रायल पहले से जारी है। मलिंगा की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि मामले के शिकायतकर्ता AEN हर्षदापति का पूरा परिवार वकालत पेशे से जुड़ा है, जिससे जयपुर में निष्पक्ष सुनवाई की उम्मीद नहीं की जा सकती। इसलिए ट्रायल को धौलपुर या भरतपुर स्थानांतरित किया जाए। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इन दलीलों को नकारते हुए कहा कि हाईकोर्ट का आदेश सही है और मामले की सुनवाई जयपुर में ही जारी रहेगी। इस केस में मलिंगा के साथ सह आरोपी राकेश, गुमान और सम...