नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- दिल्ली एनसीआर में पटाखे जलाने के मसले पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें एनसीआर राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति देने की गुहार लगाई। एनसीआर राज्यों ने SC के सामने अपनी ओर से कई शर्तें भी रखीं। एनसीआर राज्यों ने कहा कि पटाखे जलाने की अनुमति कुछ शर्तों के साथ दी जा सकती है। इसमें केवल एनईईआरआई की ओर से अप्रूव्ड ग्रीन पटाखे ही बेचे जाने को मंजूरी देना शामिल है।अप्रूव्ड ग्रीन पटाखों की ही होनी चाहिए बिक्री एनसीआर राज्यों की ओर से सर्वोच्च अदालत को सुझाव दिया कि केवल एनईईआरआई के अप्रूव्ड ग्रीन पटाखों की बिक्री को ही मंजूरी दी जानी चाहिए।दिवाली पर रात 10 बजे तक दी जाए मंजूरी एनसीआर राज्यों की ओर से सर्वोच्च अदालत में रखी गई अन्य शर्त या सुझाव में कहा गया है कि दिव...