नई दिल्ली, जून 30 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट से कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में कानून की पढ़ाई कर रही 24 साल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर स्वत: संज्ञान लेकर सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है। देश के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई को पत्र याचिका भेजकर इस मामले मे तत्काल न्यायिक हस्तक्षेप का आग्रह किया गया है। याचिकाकर्ता व अधिवक्ता सत्यम सिंह राजपूत ने सीजेआई से अपनी पत्र याचिका में इस घटना पर स्वत: संज्ञान लेने और इसकी राजनीतिक प्रभाव से मुक्त निष्पक्ष और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने के लिए अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच का आदेश देने की मांग की है। इसके अतिरिक्त, याचिका में पीड़िता, उसके परिवार के सदस्यों, गवाहों और उसके कानूनी प्रतिनिधियों के लिए तत्काल सुरक्षा की मांग की भी गई है। याचिका में शीर्ष अदालत से...