नई दिल्ली, जून 30 -- वैकल्पिक हेडिंग सुप्रीम कोर्ट में पहली बार एससी-एसटी के लिए आरक्षण नीति लागू क्रॉसर एससी समुदाय के लिए 15 और एसटी वर्ग के लिए 7.5 फीसदी आरक्षण के रोस्टर लागू किए गए नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट में अधिकारियों और कर्मियों की सीधी नियुक्ति में पहली बार औपचारिक तौर पर अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के लोगों के लिए आरक्षण नीति लागू हुई है। शीर्ष अदालत ने अधिकारियों और कर्मचारियों की सीधी भर्ती में एससी-एसटी समुदाय के लोगों को आरक्षण का लाभ देने के लिए 200 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली लागू कर दी। केंद्र सरकार द्वारा सरकारी नियुक्तियों में आरक्षण लागू किए जाने के लिए 2 जुलाई 1997 को जारी आदेश सुप्रीम कोर्ट ने करीब 28 साल बाद अपने यहां लागू किया है। सुप्रीम कोर्ट ने 23 जून से आरक्षण नीति औपचारिक...