मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद के युवा अधिवक्ता योगेंद्र कुमार वर्मा को भारत सरकार ने एक महत्वपूर्ण अवसर दिया है। केंद्र सरकार ने उन्हें सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के समक्ष यूनियन ऑफ इंडिया (भारत सरकार) की ओर से पैरवी करने के लिए चयनित किया है। यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि जिले के लिए भी गर्व का विषय है। वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार वर्मा के पुत्र अधिवक्ता योगेंद्र कुमार वर्मा कानूनी क्षेत्र में शुरू से ही रुचि रखने वाले रहे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की और हिंदू कॉलेज से स्नातक की शिक्षा के साथ साथ दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी तथा प्रतिष्ठित इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली से एलएलएम की उपाधि प्राप्त की। उनकी इ...