फिरोजाबाद, नवम्बर 12 -- कांच नगरी के उद्यमी सुप्रीम कोर्ट में अपने वकीलों के साथ शहर की कांच इकाइयों की क्षमता विस्तार के मामले में सुनवाई का इंतजार करते रहे। लेकिन अदालत को किसी दूसरे मामले में अधिक समय लग जाने की वजह से कांच इकाइयों के प्रकरण की सुनवाई नहीं हो सकी। इधर नगर के अनेक कांच उद्यमी मामले की सुनवाई का परिणाम जानने के लिए इंतजार करते रहे। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के मामले में फंसी शहर की 60 इकाइयों के प्रकरण की सुनवाई होनी थी। मामला चीफ जस्टिस की कोर्ट में सुनवाई के लिए लगा हुआ था। लेकिन पहले से सूचीबद्ध किसी अन्य मामले की सुनवाई में कोर्ट को ज्यादा समय लग गया। जिसकी वजह से कांच इकाइयों के क्षमता विस्तार से संबंधित मामले की सुनवाई नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...