मेरठ, अक्टूबर 30 -- सेंट्रल मार्केट मामले में व्यापारियों ने पुराने आदेश संशोधन के लिए एप्लीकेशन दी है। हालांकि कोई भी व्यापारी इस बारे में पुष्टि नहीं कर रहा है। लेकिन कोर्ट के पोर्टल पर बुधवार सुबह 10:14 बजे एप्लीकेशन दाखिल होना दिखाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसंबर 2024 को सेंट्रल मार्केट के कॉम्पलेक्स संख्या 661/6 के साथ इस जैसे अन्य अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे। लेकिन आदेश का अनुपालन नहीं होने पर आरटीआई एक्टिविस्ट लोकेश खुराना ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लेकर शासन, प्रशासन, पुलिस, परिषद और व्यापारियों से कार्रवाई रिपोर्ट 27 अक्टूबर तक मांगी थी। प्रशासन ने 25 अक्टूबर को ही कॉम्पलेक्स 661/6 पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर दी। इस बीच अन्य 31 अवैध निर्माणों पर भी बुलडोजर चलाए जाने ...