नई दिल्ली, जून 3 -- 2021 की तुलना में 2025 में 4 फीसदी की हुई है बढ़ोतरी दाखिल मुकदमों के मुकाबले निपटाए जा रहे अधिक केस सेंटर फॉर रिसर्च एंड प्लानिंग द्वारा जारी रिपोर्ट में खुलासा प्रभात कुमार नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में सुप्रीम कोर्ट में मुकदमों के निपटारे में तेजी आई है। अब हर साल जितने नए मामले दाखिल हो रहे हैं, उससे अधिक का निपटारा किया जा रहा है। वर्ष 2021 की तुलना में, इस साल अप्रैल तक सुप्रीम कोर्ट में मामले के निपटारे की दरों में 4 फीसदी से भी अधिक की बढ़ोतरी हुई है। मामलों के निपटारे में सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालयों और जिला अदालतों को भी पीछे छोड़ दिया है। इसका खुलासा, सुप्रीम कोर्ट के इन हाउस थिंक टैंक यानी 'सेंटर फॉर रिसर्च एंड प्लानिंग (सीआरपी) द्वारा जारी रिपोर्ट में किया गया। इस रिपोर्ट में कहा गया कि मुकदमों के बोझ...