नई दिल्ली, जुलाई 24 -- सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एक महिला तीन जजों की एक पीठ के सामने अड़ गई। शीर्ष अदालत में एक मामले की वर्चुअल सुनवाई के दौरान पीठ ने महिला को व्यतिगत रूप से अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया। इस पर महिला ने साफ इनकार करते हुए कहा कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही कोर्ट में दलील दे पाएगी। उच्चतम न्यायालय ने महिला को आने जाने में होने वाले सभी खर्चें देने की भी पेशकश की, लेकिन महिला ने इससे इनकार कर दिया। महिला ने कोर्ट को निजी कामों में व्यस्त रहने का हवाला दिया। जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ कोर्ट में महिला द्वारा दायर एक आवेदन पर सुनवाई कर रही थी। महिला अपनी तरफ से खुद दलीलें दे रही थी। जब कोर्ट ने महिला से पूछा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) द्वारा मदद की पे...